Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद एसएस डी जैन पब्लिक स्कूल ई ब्लॉक कवि नगर में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं  वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई हर तरफ एक अलग उत्साह था।

इस अवसर पर ध्वजारोहण के समय विद्यालय की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जेपी जैन, सचिव अजय जैन, उप सचिव सुनील जैन, प्रदीप जैन, सतपाल जैन, प्रधानाचार्य लता चंद्रा तथा अनेकों गणमान्य व्यक्ति, छात्र व छात्रायें व अध्यापकायें उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ।ध्वजारोहण एस एस डी जैन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष एवं सचिव एवं मैनेजर अजय जैन ने किया। उपस्थित सभी गणमान्यगण,अभिभाक,अध्यापक मंडल तथा छात्र छात्राओं ने करतल ध्वनि के साथ राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत गाकर तिरंगे का सम्मान किया।विद्यालय कमेटी तथा अन्य सभी ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी इसके पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास प्रस्तुत किया गया।
राष्ट्रीय पर्व को बड़ी धूमधाम से मना कर सभी ने अपनी कृतज्ञ तथा सच्ची श्रद्धांजलि उन देशभक्तों को अर्पित की जिन्होंने देश को स्वतंत्र कराने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। इस अवसर पर विद्यालय को तिरंगे झंडे से दुल्हन की तरह सजाया गया तथा बच्चों द्वारा भावविभोर करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनमें मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं, अनेकता में एकता को दर्शाता हुआ देश रंगीला, हम इंडिया वाले, जय हिंद की सेना, देश मेरे प्रस्तुत की गई जिनका सभी ने तालियां बजा बजाकर उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर परम पूज्य भावलिंगी आचार्य 108 विमर्श सागर जी महाराज ने अनेकता में एकता का संदेश देते हुए कहा कि सभी धर्मों का एक ही झंडा हो जाए तो धर्म के नाम पर देश बांटने से बच सकता है। उन्होंने कहा कि दृष्टिकोण बदलने की आवश्यकता है तिरंगे के तीन रंगों मैं सभी धर्म अपने आप को देख सकते हैं।
विद्यालय के सचिव व मैनेजर अजय जैन ने कहा हमें आजादी अभी सही मायने में नहीं मिली है अभी भी हमारा देश आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार रूपी दानव के गुलामी में जकड़ा है हमने अंग्रेजों से तो मुक्ति पा ली है परंतु इन दानवो से भी देश को आजाद कराना है। अजय जैन ने आगे कहा हम लोग अभी तक बाहरी आज़ादी को ही देख रहे हैं जब तक क्रोध मान, माया, मोह, लोभ पर विजय प्राप्त करके हम लोग आज़ाद नहीं हो जाते तब तक इस आज़ादी से कोई फ़ायदा नहीं। हम सभी को अपने सभी कर्मों पर विजय प्राप्त करके उसपर आज़ादी प्राप्त करनी चाहिए तभी हम मोक्ष का रास्ता पा सकते हैं।उन्होंने कहा कि आज हम लोग स्वतंत्र हैं आज़ाद हैं इसी लिए जो भी कर्म करना चाहते हैं कर सकते हैं जब हम लोग अंग्रेजों और मुग़लों के ग़ुलाम थे उस समय किसी भी प्रकार का धर्म या अन्य कार्य करने में बड़ी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।जब तक राजनीति में धर्म नहीं होगा तब तक देश को उन्नति करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जो की राजनीति और धर्म का आपस में चोली दामन का साथ है ।
इस अवसर पर विद्यालय समिति के सह सचिव सुनील जैन ने भी अपने विचार रखे और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम मन में ठान ले तो कितनी भी विपरीत परिस्थितियां हो हमें सफलता जरूर मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष जेपी जैन, सुशील जैन, सचिव अजय जैन, सह सचिव सुनील जैन, एकता जैन, धर्मेंद्र जैन, प्रदीप जैन, आर सी जैन, आलोक जैन, जेके जैन, सतपाल जैन सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।