यूपी – गाजियाबाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में शहीद पथ शालीमार गार्डन साहिबाबाद पर माल्यार्पण कर मनाई गई। एक निर्विवाद नेता के रूप में उनकी छवि रही है उनकी पुण्यतिथि शालीमार गार्डन में सेवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर 25 सफाईकर्मी भाई बहनों को जूते प्रदान किए गए।
इस अवसर पर माल्यार्पण करते हुए भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा हमें अटल जी के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए भाजपा के कार्यकर्ता को लगता है कि अटल जी आज भी उनके बीच हैं। अटल जी कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा एक प्रेरणा रहे है कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने भी उन्हें हिंदुस्तान का पक्ष रखने के लिए विदेश भेजा। अटल जी एक लेखक कवि और विनम्र राजनेता थे वह हमेशा हमारी यादों में रहेंगे। माल्यार्पण के इस अवसर पर महानगर के महामंत्री पप्पू पहलवान मंत्री संजय रावत प्रदीप गर्ग अनिल शर्मा हरीश गौड़ डीएन कॉल प्रेम त्यागी योगराज शर्मा शत्रुघ्न लाल भूषण लाल टिंगलू मीना कौशिक प्रवीण भाटी डब्बी पहलवान सुभाष प्रधान अरुण मंजू सिंह भड़ाना मदन राय दयानंद बंसल सुमन सती सीमा सिंह चौहान निशा चौहान अनीता राणा मुनेश कसाना पिंटू तोमर विजेंद्र भड़ाना भूपेंद्र गोस्वामी जितेंद्र कुमार आशीष बंसल वीरेंद्र सारस्वत समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।