Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

राजनगर आरडब्ल्यूए ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद राजनगर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 75वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार एवं गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने झंडारोहण किया।

इस अवसर पर जनरल वीके सिंह ने तिरंगे के रखरखाव व कटने फटने आदि पर संस्कार विधि को सबसे साझा किया। उन्होंने बताया हम सब एकजुट होकर समाज को ही नहीं देश को भी आगे ले जा सकते हैं। कार्यक्रम में 10वीं 12वीं के विद्यार्थी जिन्होंने 95% से अधिक अंको से परीक्षा पास की है उनको सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना सभी ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनगर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता द्वारा की गई उन्होंने बताया राजनगर आर डब्लू निरंतर राजनगर निवासियों के लिए कार्य करती रहेगी जिससे राजनगर निवासियों को लाभ मिल सके। कार्यक्रम के दौरान मैक्स हॉस्पिटल द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमें बीपी शुगर के टेस्ट निशुल्क किए गए। काफी लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी डॉक्टरों से लिए। कार्यक्रम में भारी संख्या में राजनगर के लोग जुटे सभी ने पूरे उल्लास के साथ भव्य रुप से स्वाधीनता दिवस को मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व आईएएस अधिकारी वीके पंवार डॉ हरपाल सिंह स्थानीय पार्षद राजेंद्र त्यागी भाजपा राजनगर मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा संस्था के उपाध्यक्ष आरएन पांडे ओमप्रकाश भोला सचिव प्रभाकर त्यागी कोषा अध्यक्ष डीके गोयल सहदेव भारद्वाज देवेन्द्र हितकारी प्रतिनिधि राज्यसभा सांसद महानगर भाजपा कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता नवीन पंडित गोल्डी सहगल अमरीश त्यागी अजय त्यागी आरसी शर्मा संत शरण सिंह ओमदत्त कौशिक मनोज सिंह श्रीचंद चौहान सूरज सलूजा दुष्यंत सिसोदिया सुनील भारद्वाज डीडी शर्मा केपी गुप्ता एडवोकेट राजवीर त्यागी मनीष मित्तल डॉ अनिल सिंघल जगजीत कुमार जितेंद्र रंधावा सिमरन तरुण अरोड़ा वीरेंद्र सारस्वत अरविंद चौहान अनिल कुमार गुप्ता अजय मित्तल संजय गर्ग नवीन शर्मा डॉ अनिल बैंसला एससी बंसल उपस्थित रहे।