यूपी – गाजियाबाद देश भर में शुरू हुए “हर घर तिरंगा” अभियान के साथ कदमताल करते हुए वैशाली स्थित नवीन हॉस्पिटल ने कार्यक्रम का आगाज किया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर धनंजय तेवतिया और ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डा. अनिल तोमर ने आसपास की सोसायटियों में रहने वाले बुजुर्गों और हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मिलकर दीप प्रज्वलन के साथ पारंपरिक तरीके से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद सभी ने मिलकर हॉस्पिटल की इमारत के सहारे जनपद का सबसे बड़ा, 65 फीट लंबा और 40 फीट चौड़ा तिरंगा फहराया और फिर तिरंगे के साथ सेल्फी ली।
बता दें कि गाजियाबाद में इससे पहले सबसे बड़ा 60 फीट लंबा और 45 फीट चौड़ा तिरंगा बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में नगर निगम की ओर से फहराया गया था। इस मौके पर मौजूद आसपास रहने वाले लोगों को उत्साह देखने लायक था।
नवीन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर धनंजय तेवतिया ने आसपास की सोसायटियों से आने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डा. अनिल तोमर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर दिए गए स्लोगन “हर-घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” से प्रेरित होकर अस्पताल प्रबंधन ने “हर – घर सेहत, घर -घर सेहत” का नारा दिया। अस्पताल प्रबंधन न केवल निशुल्क शिविर आदि का आयोजन करते हुए इस नारे को अमलीजामा पहनाने का प्रयास करता रहेगा बल्कि आसपास रहने वाले लोगों का समय-समय पर सेहत के प्रति जागरूक भी करता रहेगा। डा. तोमर ने कहा स्वस्थ भारत निर्माण के प्रण के साथ नवीन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करता रहेगा।
इस मौके पर आसपास की सोसायटियों से आने वालों में मुख्य रूप से राजेश्वर लाल, अरविंद गुप्ता, रतनलाल भारद्वाज, प्रिया चड्ढा, रीटा मिश्रा, अतुल गुप्ता मौजूद रहे। नवीन अस्पताल से हर्षित जैन, कुलदीप चौधरी, अश्विनी चौधरी, डा. ख्याति शर्मा और बाल रोग विशेषज्ञ डा. गौरिका सिंघल की कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका रही।