यूपी – गाजियाबाद समूचा देश आज आजादी 75वीं वर्षगांठ पर आज़ादी के अमृत महोत्सव का जश्न पूरे हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम से मना रहा है, देश मे जगह जगह ध्वजारोहण, तिरंगा यात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे है। इसी क्रम में क्रासिंग रिपब्लिक स्थित जीएच 7 सोसाइटी में सुबह 09:30 बजे मुख्य अतिथि की मौजूदगी में एओए अध्यक्ष एवं महासचिव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के तत्पश्चात निवासियों के सामने सोसाइटी के बच्चों एवं रैसिडेंट्स द्वारा देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।
सोसाइटी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिटायर जज डीडी झा इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं पटना हाइकोर्ट रहे।
सोसाइटी में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद एओए अध्यक्ष राम सिंह एवं महासचिव सुमित श्रीवास्तव ने रैसिडेंट्स को संबोधित किया।
सोसाइटी एओए अध्यक्ष राम सिंह ने सभी निवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं एओए द्वारा सोसाइटी के लिए हो रहे विकास कार्यो से निवासियों को अवगत करवाया।
सोसाइटी महासचिव श्री सुमित श्रीवास्तव द्वारा सोसाइटी निवासियों के आपसी भाईचारे एवं एक दूसरे की कोरोना काल मे हर स्तर पर मदद के लिए धन्यवाद दिया गया।
साथ ही सुरक्षा तथा सफाई कर्मियों की कोरोना काल मे उनकी निरंतर सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम में सोसाइटी की एओए द्वारा सोसाइटी के कुछ विशेष नागरिकों को चयनित कर विभिन्न क्षेत्रों में जिसमे खेलकूद, कोरोना काल मे समाजसेवा, शिक्षा, कोरोना काल मे चिकित्सा सेवा, राष्ट्रीय सेवा (सेना/पुलिस) में उनकी विशिष्ट सेवा एवं प्रदर्शन के लिए अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही हर घर तिरंगा में भाग लेने वाले तथा सबसे सुंदर प्रस्तुति देने वाले सोसाइटी के टावर को भी जीएच 7 एओए द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सोसाइटी एओए द्वारा सभी निवासियों, मेंटेनेंस स्टाफ, सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों को मिष्ठान वितरण किया गया।