यूपी -गाजियाबाद स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह 11 से 17 अगस्त 2022 तक पूर्ण सप्ताह विशेष महोत्सव के रूप में मनाए जाने एवं हर घर तिरंगा स्वतंत्रता सप्ताह के कार्यक्रमों में 11 अगस्त को वाहिनी परिसर में श्रमदान व बृहद साफ-सफाई कराई गई। वाहिनी के शस्त्रागार, प्रसाशनिक भवन, सभी कार्यालयों, बैरक, सीपीसी कैंटीन, भोजनालय, प्रत्येक आवास एवं परेड़ ग्राउंड में झण्डा रोहण किया गया।
शुक्रवार 12 अगस्त को तिरंगा सप्ताह के द्वितीय दिवस पर प्रातः 6:00 बजे सीबीआई अकेडमी रोड गाजियाबाद से लेकर मधुबन बापुधाम गोविंदपुरम तक 47वी वाहिनी पीएसी एवं जनपदीय पुलिस गाजियाबाद के साथ संयुक्त हाफ़ मैराथन का आयोजन कराया गया।जिसमें प्रथम स्थान पर रिक्रूट आरक्षी विकास कुमार पुलिस लाइन गा॰बाद, द्वितीय स्थान रिक्रूट आरक्षी विनय यादव फ़ायर पुलिस गा॰बाद, तृतीय स्थान रिक्रूट आरक्षी आकाश कुमार 47वी वाहिनी पीएसी गा॰बाद, चतुर्थ स्थान रिक्रूट आरक्षी विजय यादव 47वी वाहिनी पीएसी गा॰बाद व पंचम स्थान रिक्रूट आरक्षी दीपेंद्र कुमार फ़ायर पुलिस गा॰बाद द्वारा प्राप्त किया गया। आम जनमानस के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए संयुक्त पैदल तिरंगा रूट मार्च निकाला गया तथा 47 वी वाहिनी पीएसी के हाफ ब्रास बैंड द्वारा जनपद बुलंदशहर में रूट मार्च के साथ वादन किया गया।