यूपी – गाजियाबाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आह्वान पर राज नगर आरडीसी स्थित पार्टी कार्यालय पर घर घर तिरंगा अभियान की शुरुवात की व सभी कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष राशिद मालिक व महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज दिये।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि 9 अगस्त के दिन ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अगस्त क्रांति की शुरूवात की थी और अंग्रेजों के खिलाफ करो या मरो का नारा दिया था इस नारे ने ही आज के दिन भारत की स्वतंत्रता की नींव रखी थी और अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था। इस अवसर पर रमेश यादव पूर्व जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, गुलाब यादव, ताहिर हुसैन, पीएन गर्ग, हिमांशु पराशर, ममता अनुष्का सिंह, दीपक शर्मा, मनोज पंडित, कृष्ण यादव, आशु चौधरी, इमरान रिजवान, ठाकुर विक्की सिंह, पंकज भगत, नरेश बत्रा, अजय खरखोडिया, कृष्ण कुमार सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।