यूपी – गाजियाबाद टी बी मुक्त भारत मुहिम के अंतर्गत जिला एमएमजी चिकत्सालय के क्षय रोग केंद्र में टी बी के रोगियों को पुष्टाहार किट वितरित की गई।
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ डीएम सक्सेना, डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, सहायक उप नियंत्रक बनवारी लाल ने रोगियों को किट वितरित की तथा उनके शीघ्र रोग मुक्त होने की कामना की।
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल के सौजन्य से अभी तक गाजियाबाद के लगभग 1500 रोगियों को पुष्टाहार किट वितरित की जा चुकी है।
इस अवसर पर सिविल डिफेंस की ओर से आई सी ओ हर्षनाथ झा पोस्ट वार्डन अक्षय जैन दीपक अग्रवाल विनोद वर्मा हेमंत सिंह मौजूद रहे।