Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

एडीजी लखनऊ ने किया 47वी वाहिनी पीएसी का आकस्मिक निरीक्षण

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद एडीजी लखनऊ डॉ. केएस प्रताप कुमार ने अनिल कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मेरठ एवं कल्पना सक्सेना सेनानायक के साथ 47वी वाहिनी पीएसी का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एडीजी द्वारा वाहिनी क्वार्टर गार्द, चिकित्सालय, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, आरटीसी/जवान बैरक, आदर्श भोजनालय, शौचालय, प्रशासनिक भवन, वाहिनी में 200 जवानों के लिए निर्माणाधीन बैरक एवं वाहिनी के शिव मंदिर का भ्रमण/ निरीक्षण किया गया व सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
      
इसके पश्चात एडीजी डॉ केएस प्रताप कुमार  द्वारा वाहिनी जिम्नेशियम हॉल में अधिकारियों  एवं कर्मचारियों  की व्यक्तिगत, सामूहिक एवं पारिवारिक समस्याओं के निराकरण हेतु एक सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

निरीक्षण के उपरांत एडीजी ने उपस्थित जवानों को संबोधित करते हुए कहा की अनुशासन, मनोबल, कल्याण एवं कार्य दक्षता पर सभी कर्मियों को विशेष ध्यान देने है।आगामी पर्व त्योहारों की ड्यूटी अनुशासनात्मक/सतर्कतापूर्वक करने एवं सोशल मीडिया पर यूनिफॉर्म में वेपंस/ आपत्तिजनक फोटो/वीडियो अपलोड नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके बाद एडीजी डॉ केएस प्रताप कुमार  ने शासन द्वारा निर्धारित 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत वाहिनी में कराये गए कार्यों के लिए सेनानायक कल्पना सक्सेना की सराहना की। सम्मेलन के बाद अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी लखनऊ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मेरठ/अयोध्या अनुभाग द्वारा जिम्नेजियम  हाल  परिसर में  रुद्राक्ष के पौधों का रोपण कर जवानों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर सुरेश कुमार मलिक सहायक सेनानायक अखिलेश कुमार शिविरपाल वीरपाल  सिंह आरटीसी प्रभारी/दलनायक संदीप चौधरी सूबेदार सैन्य सहायक योगेंद्र सिंह सहायक शिविरपाल  एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।