Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

प्रधानमंत्री जन विकास में जनपद के 6604.78 लाख रुपये के नवीन प्रस्तावों को मिली स्वीकृति

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ0 जनरल वीके सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को गाजियाबाद कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में आगामी राज्य स्तरीय समिति के विचारार्थ जिला स्तरीय प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 जनरल वीके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम जो प्रदेश के सभी जनपदों में लागू है, इसके अंतर्गत 15 किलोमीटर के वैसे क्षेत्र को आच्छादित किया जाना है जिन क्षेत्रों में 25% से ज्यादा अल्पसंख्यक आबादी निवास करती है। यह एक समुदाय आधारित कार्यक्रम है जिसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, सैनिटेशन, महिला केंद्रित योजना से संदर्भित प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रोजेक्ट्स हेतु विकासखंड स्तरीय, जिला स्तरीय, राज्य व केंद्र स्तरीय समिति कार्य करती हैं जिसमें जिला स्तरीय समिति द्वारा नवीन प्रस्तावों के अनुमोदन उपरांत राज्यस्तरीय समिति को प्रस्तावों की स्वीकृति हेतु भेज दिया जाता है।

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 जनरल वीके सिंह ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की जिलास्तरीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की क्रमवार समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में होने वाले कार्यों, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्यो एवं अन्य संबंधित विभागों के लंबित कार्यों को प्राथमिकता पर रखते हुए शीघ्र संपन्न कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद गाजियाबाद में कुल 06 क्षेत्रों यथा विकास खंड राजापुर, विकास खंड भोजपुर, नगर पालिका परिषद लोनी, नगर पालिका परिषद मुरादनगर, नगर पंचायत परिषद डासना, डिस्टिक हेडक्वार्टर (नगर निगम), गाजियाबाद के परिक्षेत्र चयनित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त के अतिरिक्त प्रधानमंत्री जन विकास के अंतर्गत जनपद के अन्य क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों/वार्डों के क्लस्टर (समूह) के रूप में चयनित क्षेत्रों को जिनकी कुल आबादी का 25 प्रतिशत या उससे ज्यादा अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी है को सम्मिलित किया गया है। मा0 राज्यमंत्री ने जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 11वीं एवं 12वीं पंच वर्षीय योजना में पूर्ण हुई 18 परियोजनाओं का सत्यापन कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए इसके साथ ही 14वी वित्त आयोग एवं 15वी वित्त आयोग से निर्माणाधीन 07 कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए। आज आयोजित हुई प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक में वर्ष 2022-23 में नवीन प्रस्तावों को अनुमोदन दिया गया जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग की परियोजनाएं 1028.24 लाख रुपये, यूपी नेडा विभाग 225.70 लाख रुपये, जिला खेल कार्यालय 1103.72 लाख रुपये, आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान 62.62 लाख रुपये, जिला कार्यक्रम विभाग 406.08 लाख रुपये, पशु चिकित्सा विभाग 40.17 लाख रुपये, कृषि विज्ञान केंद्र 554.30 लाख रुपये, जिला विद्यालय निरीक्षक विभाग 509.80 लाख रुपये, चिकित्सा विभाग 1774.74 लाख रुपये, विकास खंड भोजपुर 477.65 लाख रुपये एवं विकास खंड रजापुर 421.76 लाख रुपये, कुल योग 6604.78 लाख रुपये शामिल है का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, एसीएम चंद्रेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दिक्षित, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, सह विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।