यूपी – गाजियाबाद नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को सत्र 2022- 23 के लिए शिशु भारती का गठन हुआ। शिशु भारती के मुख्य पदाधिकारी अध्यक्ष, मंत्री, सेनापति, उपाध्यक्ष, उपमंत्री और उपसेनापति का चयन हुआ।
इसके साथ साथ अन्य विभागों जैसे खोया पाया, चिकित्सा, पुस्तकालय, जल, विद्युत, फर्नीचर, वंदना, अनुशासन आदि विभागों के प्रमुख छात्र छात्राओं को बनाया गया।
आज उन सभी चयनित छात्रों का शपथ समारोह सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति की सह व्यवस्थापिका रश्मि गोयल, पूर्व छात्र परिषद के राष्ट्रीय सह संयोजक राहुल सिंघल ने शिशु भारती के छात्रों को कर्तव्य निष्ठा और लगन से कार्य करने की शपथ दिलवाई।
शिशु भारती विभाग के संयोजक योगेश शर्मा ने शिशु भारती का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि शिशु भारती शिशुओं के कल्याण के लिए शिशुओं के द्वारा शिशुओं का ही एक संगठन होता है। इसमें छात्र छात्राएं विभागों के माध्यम से कर्तव्य निर्वहन का पाठ सीखते हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष शिशु भारती का गठन करने का उद्देश्य होता है कि छात्रों के अंदर अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और अपने कर्तव्य को ठीक प्रकार से निभाना।छात्रों के अंदर उपरोक्त गुण आरंभ से ही विकसित होते हैं ताकि छात्र-छात्राएं भविष्य में घर के दीपक और विश्व के दिवाकर बनकर राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें।
उप प्रधानाचार्य आचार्य शिवकुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ शिशु भारती का शपथ समारोह
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin