यूपी – गाजियाबाद सीपीआई (एम) साहिबाबाद लोकल कमेटी द्वारा क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर आज 29 जुलाई 2022 को गाजियाबाद नगर निगम के वसुंधरा जोनल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया और समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जोनल अधिकारी विवेक त्रिपाठी को दिया गया।
जिला सचिव बीकेएस चौहान ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि हमारी मांगे हैं जिन गलियों बस्तियों में पीने के पानी की पाइप लाइन नहीं पड़ी है वहां तत्काल डलवाई जाए और मकनपुर सहित पूरे क्षेत्र की मजदूर बस्तियों में गंगाजल की सप्लाई सुबह शाम दोनों समय नियमित की जाए। टूटे हुए नाली- खरंजा- सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए। सीवर लाइन सभी कालोनियों में डलवाई जाए और जिन बस्तियों में पूर्व से सीवर पड़ी हुई है उसे तत्काल चालू कराया जाए और सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाकर सफाई व्यवस्था ठीक की जाए। कड़कड़ मॉडल के पार्क का विकास कराया जाए और देखरेख के लिए एक माली की व्यवस्था की जाए। अतिक्रमण के नाम पर खोखा- रेहड़ी- पटरी वालों को उजाड़ना बंद किया जाए तथा नालों को पाटकर रोड किनारे उद्योगपतियों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाया जाए। कड़कड़ मॉडल, महाराजपुर, मकनपुर, झंडापुर, साहिबाबाद में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाए।
प्रदर्शनकारियों को पार्टी जिला सचिव कॉमरेड बी.के.एस.चौहान, लोकल कमेटी सचिव का.ईश्वर त्यागी, सीटू जिला अध्यक्ष जी एस तिवारी, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला सचिव नीरू सिंह, रविंद्र कुमार, आर एस भंडारी, कमलेश्वरी पंडित द्वारा संबोधित किया गया।
प्रदर्शनकारियों में दर्शनी देवी, बसंती, नीलम, टूना देवी, उषा देवी, अनिला, मीना, उषा, सीता, अष्टमी देवी, नगमा, जरीना, नईमा, सत्येंद्र शर्मा, गूदड राम, सुशील शर्मा, जयकुमार, संजय सिंह, अनिल पांडे, तोताराम, प्रदीप वर्मा, मुन्ना राम, महावीर, रघुनाथ मिश्रा, लालबाबू सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।