यूपी – गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के होने वाले निकाय चुनाव के लिए कांग्रेसी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में पिछले 2 सप्ताह से उत्तर प्रदेश के हर जनपद में निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के आवेदन लिए जा रहे हैं जिससे कि समय रहते ही कांग्रेस हर वार्ड में निकाय चुनाव लड़ने वाले ठीक प्रत्याशी का चयन कर सके।
गुरुवार को महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर इस्लाम नगर वार्ड-92 से फारुख उर्फ पप्पू ने निकाय चुनाव के लिए आवेदन करने हेतु उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयार उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2022 विवरण पुस्तिका प्राप्त की। इस अवसर पर कांग्रेस महानगर सचिव कासिम प्रधान यूसुफ कुरैशी नवीन चंद्रा मौजूद रहे।