यूपी – गाजियाबाद श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओ ने 2021-22 परीक्षा परिणाम मैं विशेष उपलब्धि हासिल की। विद्यालय में कक्षा 12 की 450 छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा।
कक्षा 12 के टॉपर्स विज्ञान वर्ग में मेघना चौधरी 96.4%, शताक्षी गर्ग 96.4%, खुशी दादू 96%, कशिश दुबे 95.4 %, सना ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
कॉमर्स वर्ग में मेघना आर्य 98.6%, खुशी गर्ग 98%, नंदिनी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कला वर्ग में दीप्ति राय 96.2 %, आकांक्षा यादव 95.8%, गीता बघेल ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल एवं प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए मेधावी छात्राओं के लिए 50,000 रूपये की एफडीआर रूप में पुरस्कृत करने की घोषणा की प्रथम श्रेणी
महिमा आर्य, खुशी गर्ग , नंदिनी, अनीशा चावला, मेघना चौधरी, शताक्षी गर्ग, दीप्ति राय।
द्वितीय व तृतीय रैंक होल्डर्स को 25000 रूपये की एफडीआर पुरस्कृत करने की घोषणा की खुशी दादू , आकांक्षा यादव, रिया मित्तल, आशीष दुबे, सना, धैर्या वार्ष्णेय, गीता बघेल।
कक्षा 10 की 465 छात्राओं ने परीक्षा परिणाम मे विशेष उपलब्धि हासिल की जिसमे प्रथम श्रेणी निधि खोखर 99%, द्वितीय श्रेणी खुशबू 98%, प्रियांशी शर्मा 98% एवं तृतीय श्रेणी सिमरन यादव 97.8 प्रतिशत रहे।
कक्षा दसवीं की टॉपर कुमारी निधि खोखर को विद्यालय की ओर से उच्च क्वालिटी का लैपटॉप जिसकी कीमत लगभग ₹50,000 पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त कक्षा दसवीं की 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप 20,000 ₹ वार्षिक छात्रवृति की घोषणा की गई।