यूपी – गाजियाबाद जहां नगर निगम कांवड़ यात्रा हेतु सभी व्यवस्था को संजोए हुए हैं वही कांवड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए गाजियाबाद की महापौर तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने हरिद्वार से पैदल चल कर आ रहे कावड़ियों तथा डाक कावड़ पर गेंदे तथा गुलाब के फूलों से वर्षा की व कराई।
हरिद्वार – दिल्ली कांवड़ यात्रा मार्ग साईं उपवन जहां पर गाजियाबाद नगर निगम का कावड़ियों के लिए शिविर लगाया हुआ है उसी मार्ग पर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा फूलों की वर्षा का आयोजन किया गया। पुष्प वर्षा के साथ ही गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा कावड़ यात्रा सुखद एवं मंगलमय रहे की कांवरियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव उद्यान प्रभारी डॉ अनुज मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी उपस्थित रहे जिन्होंने कावड़ियों का उत्साहवर्धन किया।