यूपी – गाजियाबाद नगर निगम द्वारा साईं उपवन में आयोजित कांवड़ शिविर में महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त के द्वारा एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर कांवड़ यात्रा में कावडियों की सेवा के लिए रवाना किया गया। एंबुलेंस श्रीराम मंदिर समिति शालीमार गार्डन के सौजन्य से पार्षद सरदार सिंह भाटी द्वारा भेंट की गई।
यह मोबाइल एम्बुलेंस अभी कांवड़ यात्रा में सेवा करेगी एवं कांवड़ यात्रा के बाद शहर हित के लिए इस्तेमाल में लाई जा सकेगी।
इस एम्बुलेंस में दवाइयों की व्यवस्था, ऑक्सिजन के सिलेंडर की व्यवस्था, एवं एमबीबीएस डॉक्टर का परामर्श निःशुल्क दिया जाएगाl
महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम के सभी पार्षद शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी बहुत ही बेहतर समझते हैं और अपने दायित्वों का निर्वहन भी करते हैं इसी सराहनीय कार्य को आगे बढ़ाते हुए सरदार सिंह भाटी पार्षद एवं समिति के सदस्य रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, एमबीबीएस डॉ राहुल, डॉ नितिन ठाकुर, डॉ सत्यम तोमर आदि द्वारा श्रीराम मंदिर समिति से एंबुलेंस की व्यवस्था शहर हित में कराई है जो की बहुत ही सराहनीय कार्य है।
उद्घाटन के दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, डॉ अनुज उद्यान प्रभारी, पार्षद आनन्द गुप्ता, तुषार गुप्ता उपस्थित रहे।