यूपी – गाजियाबाद शिव कांवड़ सेवा समिति, प्रह्लादगढ़ी, वैशाली और जीएचबी फाउंडेशन वसुंधरा, गाजियाबाद के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर्व पर बुद्धवार से आर के मार्बल परिसर में 35 वां विशाल कांवड़ सेवा शिविर एवं भंडारा का उद्घाटन वसुंधरा सीओ अभय कुमार मिश्रा ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिव आदि शक्ति हैं, देवाधिदेव महादेव हैं, उनकी भक्ति मात्र से ही मनुष्य का समग्र कल्याण सुनिश्चित होता है। इस मौके पर जीएचबी फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने विधि विधान पूर्वक हवन-पूजन किया। हवन पूजन में भारद्वाज परिवार के अधिकांश सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर जीएचबी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि शिव की भक्ति में अद्भुत शक्ति निहित है। उनकी भक्ति से जनकल्याण की प्रेरणा मिलती है। इसी प्रेरणा वश भक्तों की सहूलियत के लिए इस शिविर का आयोजन किया जाता है। इस शिविर में कांवड़ियों के कांवड़ जल रखने की जगह, स्नान-ध्यान व आराम करने की जगह के साथ साथ चाय, नाश्ता, भोजन आदि के साथ समुचित चिकित्सा व दवाइयों का इंतजाम भी निःशुल्क किया जाता है।
इस मौके पर जीएचबी फाउंडेशन की सचिव डॉली शर्मा ने कहा कि एक सप्ताह तक शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा हरेक नागरिक को करनी चाहिए, ताकि अपने जीवन में खुशहाली और शांति की सरिता सतत प्रवाहमान रहे।
इस मौके पर उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, गाजियाबाद जिला कॉग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र यादव, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास खारी, महानगर अध्यक्ष अमित यादव, कपिल यादव, रोहित मालिक, राजेन्द्र शर्मा, नितिन भारद्वाज, विनय चौधरी, सुरेन्द्र शर्मा बबलू, वीर सिंह चौधरी, महापौर पद के पूर्व प्रत्याशी विजय चौधरी, ईशान त्यागी, महेश भारद्वाज, सुरेंद्र भारद्वाज, मनोज भारद्वाज, सचिन भारद्वाज, मनीष भारद्वाज, नितिन भारद्वाज, सुमित भारद्वाज, जितेंद्र गौड़, इंद्रपाल प्रधान, मोहन सिंह राणा, वासुदेव कुमार, विकास यादव, रूपचंद, आनंद, पप्पू पंडित, प्रभाकर पंडित, बृजमोहन मिश्रा मौजूद रहे।