यूपी – गाजियाबाद से राज्यसभ सांसद डॉ अनिल अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उच्च सदन में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए “व्हिप” यानि सचेतक नियुक्त किया है। सदन को कुशल रूप से चलाने में व्हिप की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
पार्टी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों से सांसद डॉ अशोक बाजपाई, सांसद डॉ अनिल अग्रवाल व सांसद बृजलाल को “व्हिप” यानि सचेतक बनाया है। अभी 2 दिन पहले ही उत्तर प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष वाजपेयी को राज्यसभा में पार्टी का नया चीफ व्हिप बनाया गया था। उसी कड़ी में बाकी राज्यों से सांसदों को “व्हिप” नियुक्त किया गया है। सत्तारूड पार्टी और विपक्षी दल अपना चीफ व्हिप नियुक्त करते हैं।