
यूपी – गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ऑडिटोरियम में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल, अर्पित माहेश्वरी, अविक सिंहल एवं अद्विक माहेश्वरी द्वारा संस्थान परिसर में ध्वजारोहण कर की गई। इसके पश्चात मेवाड़ परिवार ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी भावनाएं समर्पित कीं।

समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए, वहीं कविताओं और भाषणों के माध्यम से गणतंत्र के मूल्यों को उजागर किया। सोनाली, तन्नू, रोहित, प्रियंका, खुशी, साक्षी, खुशबू सहित अन्य विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर डॉ. अलका अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान ने हमें अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी बोध कराया है। वर्तमान समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए समाज को एकजुट होकर सही और जिम्मेदार निर्णय लेने होंगे। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन विशाल और भूमिका ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में शिक्षकगण, कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।







