
यूपी – गाजियाबाद, पंजाबी समाज मोदीनगर के तत्वावधान में रविवार को पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गाजियाबाद सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पंजाबी परिवारों ने सहभागिता की। सम्मेलन का उद्देश्य समाज के भीतर वैवाहिक संबंधों के लिए उपयुक्त रिश्तों का मंच उपलब्ध कराना रहा, जिसमें युवक पक्ष और युवती पक्ष के परिजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

कार्यक्रम की मुख्य भूमिका में अध्यक्ष अजय ग्रोवर और सहयोगी संजय नायर रहे, जिन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ आयोजन को सफल बनाया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के सांसद डॉ. राजकुमार सागवान, मोदीनगर की विधायक मंजू शिवाज और मोदीनगर पालिका के चेयरमैन विनोद वैशाली रहे। विशिष्ट अतिथियों में इंदरजीत सिंह टीटू (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अर्बन कमेटी उत्तर प्रदेश, मेरठ मंडल प्रभारी), जिलाध्यक्ष रामपाल चौधरी और सीनियर एडवोकेट हरप्रीत सिंह जग्गी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके पश्चात पंजाबी पत्रिका का विमोचन किया गया। आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही। आयोजन को समाज के बीच आपसी संवाद, संस्कार और परंपराओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया गया।







