
यूपी – गाजियाबाद। मंगलमय परिवार, गाजियाबाद के तत्वावधान में कविनगर स्थित रामलीला मैदान में 25 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक भव्य श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह सात दिवसीय आयोजन धर्म, संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना का विराट संगम होगा। कथा के दौरान श्रद्धालुओं को अयोध्या के श्री राम मंदिर की तर्ज पर निर्मित विशेष परिसर में प्रभु श्री राम के दर्शन का दुर्लभ अवसर मिलेगा, जिससे अयोध्या धाम जैसा सजीव अनुभव होगा।

श्री राम कथा का वाचन प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक पूज्य विजय कौशल महाराज के मुखारविंद से होगा। उनकी ओजस्वी वाणी में रामचरितमानस के प्रसंग जीवन के नैतिक और व्यावहारिक मूल्यों का मार्गदर्शन करेंगे। अनुमानित 12 से 15 हजार श्रद्धालुओं की प्रतिदिन उपस्थिति को देखते हुए सुव्यवस्थित पास प्रणाली और सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
आयोजन के विशेष आकर्षणों में आंध्र प्रदेश से लाई जा रही पुंगनूर गौ माताएं, 500 वर्षों के राम मंदिर संघर्ष पर आधारित ऐतिहासिक प्रदर्शनी, प्रतिदिन हवन और 48 परिवारों के लिए विशेष यज्ञ शामिल हैं। आरामदायक बैठने, उत्कृष्ट ध्वनि और दृश्य व्यवस्था की भी तैयारी है।
इस आयोजन का उद्देश्य वृंदावन स्थित श्रीजी रसोई से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को निःशुल्क सात्विक भोजन कराया जाता है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सचिन सिंघल और संयोजक मनीष अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार सहभागिता की अपील की है।





