Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Final Ad
PlayPause
previous arrow
next arrow

पराक्रम दिवस पर मेवाड़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह आयोजित

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

देश में सिर्फ एक ही नेता सुभाष चंद्र बोस – डॉ. गदिया

यूपी – गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-4सी स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने पूरे परिसर को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया।

समारोह को संबोधित करते हुए मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस कभी मर नहीं सकते, वे अमर हैं और सदैव अमर रहेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं में एकता, साहस और देशभक्ति की भावना नेताजी के कार्यों से ही विकसित की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में अगर कोई एकमात्र सच्चा नेता है तो वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस हैं। उनका मानना था कि यदि नेताजी जीवित होते तो आज हमें अखंड भारत प्राप्त होता।

डॉ. गदिया ने शिक्षकों से अपील की कि वे प्रतिवर्ष कम से कम एक सच्चा देशभक्त नागरिक अवश्य तैयार करें, जिसमें देशप्रेम और संवेदनशीलता के गुण हों। संस्थान की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने भी अपने सारगर्भित विचार रखे।

विद्यार्थियों ने देशभक्ति कविता और भाषण प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिरुद्ध ने किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।