
यूपी – गाजियाबाद। माघ मास की पंचमी तिथि के अवसर पर ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में बसंत पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अध्यापिकाएं तथा विद्यालय की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या पूनम शर्मा द्वारा हैड गर्ल के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात छात्राओं ने मां सरस्वती के समक्ष सुंदर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सरस्वती पूजन के उपरांत विधिवत हवन का आयोजन किया गया। विद्यालय के मैनेजर ज्ञान प्रकाश गोयल ने मां सरस्वती का पूजन कर छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूजन कार्यक्रम के समापन के बाद सभी उपस्थित लोगों एवं छात्राओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर प्रबंध समिति की ओर से दिनेश कुमार गोयल (सोप वाले), मोहित गुप्ता, आलोक गर्ग, शरद कुमार गर्ग, शिवांक गर्ग, विभोर गोयल, विपिन कंसल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।





