
यूपी – गाजियाबाद। शहर की स्वच्छता और सुंदरता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गाजियाबाद नगर निगम द्वारा “बसंत के रंग स्वच्छता के संग” अभियान के अंतर्गत इंदिरापुरम क्षेत्र में भव्य स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ महापौर और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर पार्षदगण, निगम अधिकारी और विभिन्न विभागों की टीमें मौजूद रहीं।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशानुसार आयोजित इस रैली में लगभग 77 आधुनिक उपकरण शामिल किए गए। हजारों की संख्या में सफाई मित्रों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। उद्यान विभाग के माली, निर्माण विभाग, प्रकाश विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जलकल विभाग की टीमें भी रैली का हिस्सा रहीं। सभी उपकरणों पर उनके उपयोग और कार्यों की जानकारी प्रदर्शित की गई।
रैली कनवानी पुलिया से प्रारंभ होकर सीआईएसएफ रोड तक निकाली गई। इसमें सुपर सकर, जेटिंग मशीन, मिनी जेटिंग, रोबोट, डिसिल्टिंग मशीन, एंटी स्मॉग गन, जेसीबी, पोकलेन, फॉगिंग मशीन, वेक्ट्रा मशीन, टॉयलेट क्लीनर मशीन, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन, रोड स्वीपिंग मशीन, ट्रिमर, ट्रैक्टर, पानी के टैंकर, एफएसएसएम मशीन सहित अन्य उपकरण शामिल रहे। शहरवासियों ने इस पहल की सराहना की।

महापौर ने कहा कि नगर निगम की यह पहल शहर के प्रतिदिन होने वाले कार्यों को जनता के सामने लाने का सशक्त माध्यम है। शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखना निगम के साथ-साथ नागरिकों की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने नगर निगम के कार्यों में सहयोग की अपील की। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की स्वच्छता और सुंदरता नगर निगम की पहली जिम्मेदारी है, जिसे पूरी निष्ठा से निभाया जा रहा है।
रैली में पार्षद हिमांशु चौधरी, पार्षद संजय सिंह, पार्षद विनय चौधरी, पार्षद मनोज त्यागी सहित अन्य पार्षद, अपर नगर आयुक्त, समस्त विभागों के अधिकारी तथा वीए टेक व वाबैग की टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।





