Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Final Ad
PlayPause
previous arrow
next arrow

उत्तर प्रदेश दिवस पर 75 जनपदों में ब्लैकआउट मॉडल मॉक ड्रिल, गाजियाबाद में सफल आयोजन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश दिवस एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्मतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी 75 जनपदों में नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशन में ब्लैकआउट मॉडल का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गाजियाबाद के लैंडक्राफ्ट गोल्फ फिल्म सोसायटी में जिला प्रशासन के सानिध्य में सिविल डिफेंस द्वारा ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया।

इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त भागीदारी रही। ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट की स्थिति में किए जाने वाले एवं न किए जाने वाले कार्यों का प्रदर्शन किया गया। खतरे के संकेत पर पहले दो मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में सायरन बजाया गया तथा उसके बाद ऑल क्लियर संदेश के लिए दो मिनट तक लगातार एक समान आवाज में सायरन बजा। इसके पश्चात बचाव एवं राहत कार्य प्रारंभ किए गए।

एनडीआरएफ की टीम ने प्रतिभा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया, वहीं अग्निशमन विभाग ने स्मोकिंग में बड़ी आग बुझाने का अभ्यास प्रस्तुत किया। चिकित्सा विभाग की टीम एंबुलेंस एवं डॉक्टरों के साथ मौके पर मौजूद रही। सिविल डिफेंस टीमों का नेतृत्व गुलाम नबी (सहायक नियंत्रक, वरिष्ठ वेतनमान) एवं नेम सिंह (सहायक उप नियंत्रक) ने किया। मॉक ड्रिल की अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा प्रशंसा की गई।

आयोजन में ललित जायसवाल (वार्डन, नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद) का विशेष योगदान रहा। साथ ही दीपक अग्रवाल, संजय गोयल, तुषार शर्मा, सुधीर कुमार (डिवीजनल वार्डन), संध्या त्यागी, मंजू गर्ग, एक जैन, एक ठाकुर, हर्ष वर्मा, दिव्यांशु सिंघल, कपिल त्यागी एवं सुनील चौधरी सहित नागरिक सुरक्षा के सभी वार्डनों का सराहनीय सहयोग रहा।