Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा की पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय गाजियाबाद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद। 22 जनवरी 2026 को समाजवादी पार्टी कार्यालय, गाजियाबाद पर स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा की पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन के नेतृत्व में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनेश्वर मिश्रा के नाती कुलभूषण तिवारी रहे।

इस अवसर पर कुलभूषण तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि जनेश्वर मिश्रा का जन्म 5 अगस्त 1933 को बलिया जिले के शुभनथीय गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। वे देश की राजनीति में अपने स्पष्ट विचारों और निष्ठावान कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। भारत सरकार के कई मंत्रालयों में उनकी महत्वपूर्ण सहभागिता रही। उनका सपना समाजवादी विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने का था। उन्होंने कभी परिवार, समाज या वर्ग के आधार पर भेदभाव नहीं किया, इसी कारण वे पूरे भारत को अपना समाज मानते थे। उन्होंने कहा कि उनकी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनकी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन, महानगर महासचिव राजन कश्यप, राष्ट्रीय सचिव प्रोफेसर भुवन भास्कर जोशी, प्रवक्ता कुलभूषण तिवारी, वरिष्ठ सपा नेता रमेश यादव, प्रदेश महासचिव महिला सभा मधु चौधरी, महिला सभा महानगर अध्यक्ष किरण कालिया, यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष इरफान अमानत चौधरी, ताहिर हुसैन, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कृष्ण कुमार यादव, जिला सचिव अल्पसंख्यक सभा मोहम्मद अब्बास हैदर, अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष हरेंद्र कसाना, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कमलेश यादव, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष असलम कुरैशी, खोड़ा नगर अध्यक्ष लाल सिंह यादव, जिला सचिव शुभम त्यागी, महानगर सचिव नवीन कुमार शर्मा, युवजन सभा प्रदेश सचिव साकिर हुसैन, जिला सचिव खालिद बुखारी, जिला सचिव विजय गुर्जर, उमेश कश्यप, अनीस अली, पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड नौशाद अली, प्रेम यादव, अशफाक फौजी, इसरार अहमद, जिला सचिव वसीम बाबू, मुसरफ़, मोहित त्यागी, राहुल रावत तथा कार्यालय प्रभारी उपस्थित रहे।