यूपी – गाजियाबाद। 35वीं राष्ट्रीय सब जूनियर खो-खो बालक/बालिका प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन/ट्रायल 25 जनवरी 2026 को सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, मरियम नगर, नंदग्राम, गाजियाबाद में आयोजित किया जाएगा। ट्रायल की प्रक्रिया प्रातः 8:30 बजे से प्रारंभ होगी। इस चयन ट्रायल में प्रदेश भर से प्रतिभाशाली बालक एवं बालिकाएं भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
चयन ट्रायल खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें फेडरेशन द्वारा नियुक्त चयनकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालक एवं बालिका टीमें 31 जनवरी 2026 से 4 फरवरी 2026 तक कुरुक्षेत्र, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस चयन ट्रायल का आयोजन जिला खो-खो एसोसिएशन गाजियाबाद को सौंपा गया है। ट्रायल के इंचार्ज/कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रवीण कुमार एवं भूपेंद्र सिंह हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या लीना कैठरथ के नेतृत्व में सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में डॉ. ऋचा सूद (अध्यक्ष), डॉ. अरुण त्यागी, सुनील वशिष्ठ, जुगेश वर्मा, नरेश कुमार, अशोक नागर, कपिल शर्मा (व्यायाम शिक्षक), शुभम, सचिन कुमार, अरुण कुमार, मनीष, अभिषेक ठाकुर, मोहित, रोहित पाल, कृष त्यागी, अमित चौहान और शारिक सहित सभी सहयोगियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।




