यूपी – गाजियाबाद शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के तत्वावधान में शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहें” और “जब तक सूरज चांद रहेगा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम रहेगा” जैसे गगनभेदी नारे लगाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुनील शर्मा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का नारा राष्ट्र के प्रति समर्पण, कर्तव्य और जिम्मेदारी का प्रतीक है। युवाओं को चाहिए कि वे स्वतंत्रता को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें, क्योंकि यह आज़ादी महान बलिदानों से प्राप्त हुई है।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के शहर अध्यक्ष बृजेश कुमार सेन, पूर्व प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस अभिनव शर्मा, मोदीनगर ब्लॉक अध्यक्ष चांद वीर चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय शर्मा, कांग्रेस नेता अजीत मलिक तथा मोदीनगर शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव पवन कोरी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने नेताजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।




