यूपी – गाजियाबाद। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट के विकास कार्य के दौरान लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर से संबंधित ऐतिहासिक और पवित्र मूर्तियों को बिना सूचना ध्वस्त किए जाने के विरोध में गाजियाबाद महिला कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष डॉली त्यागी ने कहा कि वाराणसी नगर निगम द्वारा किया गया यह कृत्य एक महान शासिका के सम्मान के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत पर सीधा हमला है। उन्होंने बताया कि अहिल्याबाई होल्कर ने अपने शासनकाल में धार्मिक स्थलों के संरक्षण और पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, ऐसे में उनकी स्मृतियों से जुड़ी मूर्तियों का विध्वंस अत्यंत निंदनीय है।
महिला कांग्रेस ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने, जिम्मेदार अधिकारियों और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा ध्वस्त की गई मूर्तियों को सम्मानपूर्वक पुनः स्थापित करने की मांग की। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्पष्ट और कड़े निर्देश जारी करने की भी मांग की गई।
महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।




