यूपी – गाजियाबाद। महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय, कंपनी बाग घंटाघर गाजियाबाद पर 23 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर श्रद्धा और उत्साह के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके देशप्रेम, साहस और बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान जोरदार नारों के साथ युवाओं में जोश और ऊर्जा का संचार किया गया। वक्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और राष्ट्र निर्माण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान संगठनात्मक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अमित गुप्ता को महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद में महानगर कविनगर जोन का प्रभारी मनोनीत किया गया। इस घोषणा पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने तालियों के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव, पूर्व जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी, उपाध्यक्ष सूर्यकांत, उपाध्यक्ष इस्माइल खान, उपाध्यक्ष डी के मेहता, प्रदेश सचिव एडवोकेट चन्द्रपाल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग, महासचिव यश कौशिक, महासचिव रवि शंकर सूर्या, मोहम्मद कासिम, एस जी जैन, महासचिव राजेंद्र बाबू, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष खुशनुमा परवीन, महासचिव पुनीत लौ, मनवीर, महासचिव अमित कुमार बांटी, महानगर शिक्षा विभाग अध्यक्ष राखी चतुर्वेदी, योगेश शर्मा, उपाध्यक्ष अनुसूचित विभाग बिजेंद्र जाटव, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, हरिराम भरद्वाज और कपिल गोयल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन नेताजी के आदर्शों पर चलने और कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के संकल्प के साथ किया गया।




