यूपी – गाजियाबाद। कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने ग्राम मसूरी में बतौर मुख्य अतिथि चाहत अल्ट्रासाउंड सेंटर का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्र संचालकों एवं ग्रामीणों द्वारा बुके भेंट कर जिला अध्यक्ष का स्वागत और सम्मान किया गया।
उद्घाटन के दौरान सतीश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड सेंटर की शुरुआत होना एक सराहनीय पहल है। इससे ग्राम मसूरी और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य जांच, विशेषकर अल्ट्रासाउंड जैसी महत्वपूर्ण सुविधा, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार आम जनता के हित में बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम के पश्चात जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने ग्रामवासियों के साथ मनरेगा एवं एसआईआर से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से बातचीत की। ग्रामीणों ने रोजगार, विकास और सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए। सतीश शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी सदैव आम जनता की आवाज को मजबूती से उठाती रही है और आगे भी उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करती रहेगी।
इस दौरान उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने एक स्वर में विश्वास जताया कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का होगा और वर्ष 2027 में पार्टी मजबूत विकल्प के रूप में उभरेगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।




