यूपी – गाजियाबाद। प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में अवैध निर्माणों एवं अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए 22 जनवरी 2026 को प्रवर्तन जोन–01 एवं 03 द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की गई। प्रभारी प्रवर्तन जोन–01 व 03 के नेतृत्व में ग्राम मोरटा, हमतुम रोड क्षेत्र में व्यापक प्रवर्तनात्मक अभियान चलाया गया।
इस कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण से बिना अनुमति एवं बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्मित दो वेयरहाउस तथा एक आरएमसी प्लांट को सील किया गया। इसके साथ ही मोरटा, मेरठ रोड स्थित खसरा संख्या 1280 पर संचालित शिव ज्योति पैकेजिंग, खसरा संख्या 1278 पर कौरो मंडल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (वीएएस एंटरप्राइजेज), खसरा संख्या 1276 पर फीनिक्स तथा खसरा संख्या 1277 पर संचालित अवैध गोदाम/वेयरहाउस को भी सील किया गया।

सीलिंग की कार्रवाई के दौरान स्थानीय संचालनकर्ताओं और निर्माणकर्ताओं द्वारा विरोध किया गया, लेकिन मौके पर मौजूद प्राधिकरण पुलिस बल और क्षेत्रीय पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई को सफलतापूर्वक पूर्ण कराया।
प्रवर्तन जोन–01 एवं 03 के सहायक अभियंताओं ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किए गए किसी भी प्रकार के निर्माण को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई सहायक अभियंताओं, अवर अभियंताओं, सुपरवाइजर, वर्कमेट, क्षेत्रीय पुलिस बल एवं जीडीए पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अवैध निर्माणों के विरुद्ध इस प्रकार की सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।




