Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

नगर निगम ने जनता को समर्पित किए 10 निशुल्क वाटर ए टी एम

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद कावड़ यात्रा को मध्य नजर रखते हुए श्रवण माह में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा 10 निःशुल्क वाटर ए टी एम शहर को समर्पित किए गए जिसका लोकार्पण महापौर आशा शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर नगर निगम ब्रांड एंबेसडर अभिषेक शर्मा, रेलवे बोर्ड मेम्बर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विरेन्द्र त्यागी, जी एम जल आनन्द त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता जल योगेन्द्र यादव,जितेन्द्र कुमार, विजय कुमार, प्रशांत उपस्थित रहे।

नगर निगम द्वारा शहर को समर्पित किए गए इन सभी ए टी एम से आर ओ का ठंडा पानी मिलेगा और आने वाली कावड़ यात्रा में भी बहुत उपयोगी होगा। उक्त ए टी एम में जल बर्बादी न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखा गया है इनमे वाटर हार्वेस्टिंग लगाया गया है जिससे कि टोटियों से निकलने वाले साफ पानी की बर्बादी न हो सके वह पानी दोबारा से जमीन में जा सके और जल स्तर पर भी कोई फर्क न पड़े। यह ए टी एम हर उपयुक्त स्थान जैसे हिण्डन रिवर मेट्रो स्टेशन के सामने,आनंद विहार बस अड्डा, यू पी गेट, हिण्डन एयर फोर्स स्टेशन गोल चक्कर, आई एम टी कॉलेज, आर डी सी यूनियन बैंक के पास, लाल कुआं आई एम एस कॉलेज के पास, बेहरामपुर तिगरी रोड के पास एवं प्रताप विहार पर बनाये गए है जहां पर मेट्रो स्टेशन, बस अड्डा, कॉलेज, मध्य स्तर कार्यालय, बस स्टॉप, गाँव आदि स्थित है और जहां पर लोगो का आना जाना भी बड़े स्तर पर है इसलिए ए टी एम से जनता को अच्छी सुविधा मिलेगी एवं गर्मी में लोग आर ओ के ठंडे पानी का भरपुर उपयोग कर सकेंगे।