Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

लोनी क्षेत्र में मेट्रो विस्तारीकरण को लेकर जीडीए सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद। जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए पत्राचार एवं आम जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद जनपद के लोनी क्षेत्र में शिव विहार से मण्डोला विहार तक प्रस्तावित मेट्रो विस्तारीकरण परियोजना को लेकर 22 जनवरी 2026 को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सचिव द्वारा की गई।

बैठक में नगर निगम गाजियाबाद, आवास एवं विकास परिषद तथा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मेट्रो विस्तारीकरण परियोजना से जुड़े तकनीकी, प्रशासनिक और जनहित से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने परियोजना के संभावित रूट, भूमि उपलब्धता, निर्माण प्रक्रिया, यातायात सुविधा तथा क्षेत्रीय विकास पर पड़ने वाले प्रभावों पर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि मेट्रो विस्तारीकरण से लोनी क्षेत्र के लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी। परियोजना को शीघ्र क्रियान्वित करने के लिए विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा एक ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति बनी।

सचिव ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए सभी आवश्यक औपचारिकताओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि मेट्रो विस्तारीकरण परियोजना को जल्द धरातल पर उतारा जा सके। बैठक को लोनी क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।