यूपी – गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शहर भ्रमण के दौरान सिटी जोन अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नंदग्राम, घुकना, सिहानी, पटेल नगर सहित वार्ड संख्या 06, 11, 49, 31 व 32 का जायजा लिया गया। इस दौरान आंतरिक साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जलकल तथा निर्माण विभाग से संबंधित कार्यों की स्थिति की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के क्रम में नंदग्राम रेत मंडी क्षेत्र में पुलिया की सफाई के बाद स्लैब के पत्थरों को अव्यवस्थित देख नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही निर्माण विभाग की टीम को बुलाकर स्लैब के पत्थरों को तत्काल व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए, जिस पर तुरंत समाधान किया गया। नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि जहां भी पुलिया या नालियों की सफाई की जा रही हो, वहीं उसी समय स्लैब को पूरी तरह व्यवस्थित किया जाए और मार्ग अवरुद्ध न हों।
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए वार्डों में नियमित स्थलीय निरीक्षण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक मार्गों को भी सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए निर्माण विभाग को सतर्कता बरतने को कहा।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश तथा मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने सफाई मित्रों को स्वच्छता के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की अपील की।




