यूपी – गाजियाबाद। सफाई मित्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम मुख्यालय, नवयुग मार्केट में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने किया। इस अवसर पर सफाई मित्रों को न केवल स्वच्छता के प्रति बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त द्वारा निगम अधिकारियों की उपस्थिति में सिटी जोन के 100 से अधिक सफाई मित्रों को पीपीई किट वितरित की गईं। साथ ही सफाई मित्रों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन भी किया गया, जिसमें उनके स्वास्थ्य की जांच की गई।
मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी तथा प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि नगर निगम द्वारा सभी जोनों में सफाई मित्रों का हेल्थ चेकअप कराया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के 5000 से अधिक सफाई मित्रों को पीपीई किट वितरित की जा रही हैं। सिटी जोन के साथ-साथ वसुंधरा जोन में भी सफाई मित्रों के सम्मान हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सफाई मित्र प्रतिदिन सुबह शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में उनका योगदान अतुलनीय है। नगर निगम की प्राथमिकता है कि सफाई मित्र सुरक्षित, स्वस्थ रहें और सम्मान के साथ कार्य करें।




