यूपी – गाजियाबाद। साई उपवन साई मंदिर, जीटी रोड, गाजियाबाद में 22 जनवरी 2026, दिन बृहस्पतिवार को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साई भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के उपरांत मंदिर परिसर में 11 हजार दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण से जगमगा उठा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पंडित अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह आयोजन श्रद्धा, आस्था और सामाजिक समरसता का प्रतीक रहा। दीप प्रज्वलन के दौरान जय श्रीराम और साईनाथ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर उमेश शर्मा, मयूर, गिरधर, विनोद त्यागी, रवि वर्मा, अजय गांधी, अमित वर्मा, मोनिका वर्मा, राजीव शर्मा, गुड्डू शर्मा, कमल शर्मा, अमित शर्मा, वरुण त्यागी, रजनीश बाजपेई, हरिओम बाजपेई, आशु त्यागी, अनुराग चढ़ा, जगमोहन सिंह, नितिन मथुर, राजेंद्र सिंह, शेखर, टीटू, अमित, सनी चावला, आकाश, शत्रुघ्न मुखिया, प्रवीण अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, विपिन चौहान, शिवम मेहरा, हरीश कुमार, पूजा, अरुण गौतम, अभिषेक पांडे, नवीन गुप्ता, अनिल गुप्ता, स्वाति शर्मा, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार त्यागी, योगेंद्र कुमार कपूर, रेशमा कपूर, अनुज अग्रवाल, सुशील तिवारी, उषा देवी, ओमकार त्रिपाठी, वीरेंद्र कुमार, राहुल अवस्थी, राजकिशोर मौर्य, जागन सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में साई भक्त उपस्थित रहे।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज में धार्मिक सद्भाव और सेवा भावना को मजबूत करते हैं।




