यूपी – गाजियाबाद। आजाद समाज पार्टी (काशीराम) ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने संगठन के प्रति समर्पण, निष्ठा और सक्रिय भूमिका को देखते हुए सतपाल चौधरी पर एक बार फिर विश्वास जताया है। इसी क्रम में सतपाल चौधरी को आजाद समाज पार्टी (काशीराम), राजस्थान का पुनः प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। वे पार्टी की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य भी हैं।
यह निर्णय राजस्थान में पार्टी संगठन को मजबूत करने, जनआंदोलन से जोड़ने और सामाजिक न्याय के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने के उद्देश्य से लिया गया है। अपने पूर्व कार्यकाल में सतपाल चौधरी ने संगठन विस्तार, कार्यकर्ताओं को एकजुट करने तथा पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में राजस्थान में बहुजन अधिकार, सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा जैसे विषयों को मजबूती से उठाया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सतपाल चौधरी का अनुभव, संगठनात्मक क्षमता और जमीनी पकड़ पार्टी को राजस्थान में नई मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी आने वाले समय में प्रदेश में जनता की सशक्त आवाज बनेगी।
पुनः प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर सतपाल चौधरी ने एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। इस नियुक्ति से राजस्थान के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है।




