Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

दुबई कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगी डॉ. रमा सिंह

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद। भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुबई एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक उत्सव का साक्षी बनने जा रहा है। शनिवार, 31 जनवरी 2026 को मोवनपिक ग्रैंड अल बुस्टान, दुबई में 24वां भारतीय गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन एवं मुशायरा भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश-विदेश की जानी-मानी साहित्यिक हस्तियां भाग लेंगी।

पिछले चौबीस वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा यह सम्मेलन भारत के बाहर हिंदी-उर्दू कविता का एक सशक्त और सम्मानित मंच बन चुका है। यह आयोजन भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों, सांस्कृतिक परंपराओं और भाषाई सौहार्द का प्रतीक है, जो विश्वभर में बसे साहित्य प्रेमियों को एक सूत्र में जोड़ता है।

इस अंतरराष्ट्रीय काव्य संध्या की विशेष आकर्षण प्रख्यात कवयित्री डॉ. रमा सिंह की सहभागिता होगी। उनकी सशक्त और संवेदनशील रचनात्मक उपस्थिति से कार्यक्रम के और अधिक गरिमामय व स्मरणीय बनने की उम्मीद है। साहित्य जगत में उनकी विशिष्ट पहचान श्रोताओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद फ़रज़ान रिज़वी करेंगे, जबकि कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का संचालन प्रो. डॉ. नय्यर जलालपुरी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित कवि और शायर अपनी रचनाओं के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक आत्मा को स्वर देंगे।

इस अवसर पर एक विशेष स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा, जिसमें समकालीन कविता और भारतीय गणतंत्र के विचारों को रेखांकित किया गया है। आयोजकों के अनुसार, यह सम्मेलन साहित्य, संवाद और सांस्कृतिक एकता का सशक्त प्रतीक बन चुका है।