मियावाकी पद्धति से शहर में बनेंगे सघन वन
यूपी – गाजियाबाद नगर निगम कार्यालय सभागार में महापौर आशा शर्मा की अध्यक्षता में 14वें वित्त/15वें वित्त आयोग की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे 14वें वित्त/15वें वित्त के पुराने कार्यो की समीक्षा के साथ साथ 15 करोड़ के नवीन प्रस्ताव 15वें वित्त से पास किए गए। जिसमे शहर की हवा को साफ करने के लिए कार्य किया जाएगा।
2018-19-21 की 14वें वित्त/15वें वित्त के कार्यो की समीक्षा की गई जिसमें लगभग 205 करोड़ के कार्यो पास हुए थे जिसमें से 85% कार्य पूर्ण हो चुके है और कुछ कार्य निविदा में है। इसी प्रकार आज 15वें वित्त आयोग की बैठक में नवीन प्रस्ताव पास हुए जिसमे शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों हर्षा कंपाउंड, पाइप मार्किट, वृन्दावन गार्डन, राजेन्द्र नगर इण्ड एरिया, महाराजपुर, साउथ साइट इण्ड एरिया, रईसपुर, लोहा मंडी, अकबरपुर बेहरामपुर में लगभग 6करोड़ 26 लाख से मियावकी पद्धति से सघन वन बनाए जाएंगे। 2 करोड़ 78 लाख से मियावकी पद्धति से बनाए जाने वाले सघन वन की सिंचाई एवं सुरक्षा हेतु तार फेंसिंग का कार्य होगा।
इसके अतिरिक्त 3 करोड़ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत कूड़ा प्रोसेसिंग का कार्य एवं 3 करोड़ की लागत से शहर में सफाई हेतु रॉड स्वीपिंग मशीन का कार्य पास किया गया।
उक्त बैठक में नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर, ए डी एम विपिन कुमार, अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, जी एम जल आनंद त्रिपाठी, मुख्य अभियंता एन के चौधरी, लेखाधिकारी राजेश गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुज, अधिशासी अभियंता देश राज सिंह, अधिशासी अभियंता जैदी, अधिशासी अभियंता योगेंद्र यादव, मुख्य अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण आर के गुप्ता, जल निगम अधिशासी अभियंता आकाश त्यागी उपस्थित रहे।