यूपी -गाजियाबाद हरनंदी नदी की सफाई के लिए ठोस योजना बनाकर कार्य किया जाने की मांग को लेकर हनुमान मंगलमय परिवार संस्थापक एवं अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को द्वारा जिला अधिकारी गाजियाबाद को एक ज्ञापन सौंपा।
बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि हरनंदी नदी प्रदेश की सबसे प्रदूषित नदी बन गई है, नदी के अंदर जलीय जीवो का रहना भी अब असंभव हो रहा है। गाजियाबाद में पेयजल की किल्लत है, आने वाले समय में परेशानी और बढ़ेगी ऐसे में हमारी मांग है। कि हरनंदी नदी की सफाई के लिए ठोस योजना बनाकर कार्य किया जाए। नदी में प्रवाहित किए जा रहे नालो और फैक्टरी के प्रदूषित जल को रोका जाए। नदी की सफाई कराकर उसके घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा हनुमान मंगलमय परिवार व अखिल भारत हिंदू महासभा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराना चाहते हैं कि जल्द से जल्द हरनंदी नदी का सौंदर्य करण करा कर, स्वच्छ जल की अविरल धारा को सुचारू रूप से नियमित कराने का कष्ट करें और हरनंदी नदी को बचाने में अपनी सहभागिता प्रदान करें। इस अवसर पर सुभाष त्यागी कुमार सचिन भारती सौरभ मित्तल जितेंद्र जिंदल नदीम अहमद मिलन मंडल भूपेंद्र शर्मा सपन सिकंदर मोहित वर्मा विनीता पाल कृष्ण कुमार अरुण त्रेहन अंकित गर्ग केपी सरकार राशिद अली मौजूद रहे।