Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250403-WA0025
IMG-20250404-WA0036
Screenshot_20250410_184439_Samsung Notes
PlayPause
previous arrow
next arrow

आरटीओ का चार्ज लेने के बाद केडी सिंह गौर का ट्रांसपोर्ट यूनियन ने किया स्वागत

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद प्रदेश में चल रही तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत गाजियाबाद में भी हुए आरटीओ के तबादले के बाद आए नए आरटीओ केडी सिंह गौर ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान गाजियाबाद ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष सौदान गुर्जर के नेतृत्व में संगठन के अन्य पदाधिकारीयों ने गाजियाबाद आने पर नए आरटीओ का स्वागत किया।

स्वागत समारोह में राघवेंद्र, मनोज मिश्रा, राम सकल, बुध नारायण मिश्रा, दिवाकर, अजय कुमार सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। स्वागत समारोह के उपरांत आरटीओ को ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं से भी अवगत कराते हुए एक ज्ञापन भी दिया जिसमें एनजीटी के आदेश के अनुसार एनसीआर में 10 साल से ज्यादा पुराने वाहन नहीं चल सकते लेकिन कुछ परिवहन विभाग के अधिकारी एवं एक व्यक्ति विशेष के इशारे पर यह वाहन अभी भी चल रहे हैं। जबकि एसोसिएशन के अधिकारियों की गाड़ियां परिवहन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कहीं भी रोक लेते हैं।