यूपी – गाजियाबाद। विधायक अजीतपाल त्यागी के निर्देश पर 14 जनवरी 2026, बुधवार को नेहरू वर्ल्ड स्कूल, नेहरू नगर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक बहुउद्देश्यीय जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्रेया आई सेंटर जयपुरिया मॉल इंदिरापुरम, स्वास्थ्य विभाग और डाक विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन व्यापारी नेता पंडित अशोक भारतीय ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद अमित त्यागी उपस्थित रहे।
शिविर में आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड और निशुल्क नेत्र जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। वहीं 18 वर्ष तक की आयु के नए आधार कार्ड बनाए गए और विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के पुराने आधार कार्ड में संशोधन एवं सुधार किया गया। नेत्र जांच शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने आंखों की जांच कराई।
इस सेवा कार्यक्रम में कुल 175 से अधिक स्थानीय निवासियों ने विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया। डाक विभाग की ओर से तहसीन, बिलाल, अनुराग और हेमंत ने पूरे मनोयोग से आधार कार्ड बनाने का कार्य किया। श्रेया आई सेंटर से हिमांशु, पंकज और सुभाष तथा स्वास्थ्य विभाग से सौरभ उपस्थित रहे।
यह शिविर राष्ट्रीय व्यापार मंडल गजप्रस्थ के जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर इससे पूर्व पहला शिविर राज पब्लिक स्कूल और दूसरा शिविर लोटस सोसायटी में आयोजित किया गया था। यह तीसरा शिविर रहा।
इस अवसर पर ओमवीर वीरवाल, अशोक राव, मनु वशिष्ठ, अभिनव शर्मा, प्रमोद चौधरी, कैलाश परिहार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन को जनहित में एक सराहनीय पहल बताया गया।




