यूपी – गाजियाबाद, मोदीनगर नगर पंचायत निवाड़ी में पुरानी टंकी के पास मोतियाबिंद का एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर अपनी आंखों की जांच कराई। इस दौरान कुल 51 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 13 लोगों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। सभी चिन्हित मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
यह शिविर गाजियाबाद स्थित वरदान सेवा संस्थान की ओर से लगाया गया, जिसमें डॉक्टर सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने आंखों की जांच की। शिविर में आधुनिक उपकरणों के माध्यम से मरीजों की आंखों की स्थिति का परीक्षण किया गया और आवश्यक परामर्श भी दिया गया।

कार्यक्रम के आयोजक पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि निवाड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह मोतियाबिंद शिविर प्रत्येक माह की 15 तारीख को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर में आंखों की जांच के साथ-साथ शुगर और ब्लड प्रेशर की भी जांच की जाएगी, ताकि लोगों को एक ही स्थान पर समग्र स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। जरूरतमंद मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन पूरी तरह निशुल्क कराया जाएगा।
शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय लोगों का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर पंडित सुनील शर्मा, चांद वीर चौधरी, राजीव शर्मा, बिट्टू त्यागी, दिनेश शर्मा, कपिल कुमार सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।




