Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

आरकेजीआईटी (फार्मेसी) को मिला “डिस्टिंग्विश्ड फार्मेसी कॉलेज ऑफ द ईयर 2025 – नॉर्थ” का प्रतिष्ठित सम्मान

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद। आरकेजीआईटी (फार्मेसी), गाजियाबाद ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 10 जनवरी 2026 को बेंगलुरु स्थित हयाट सेंट्रिक में आयोजित एक भव्य समारोह में एकेडमिक इनसाइट्स द्वारा संस्थान को “डिस्टिंग्विश्ड फार्मेसी कॉलेज ऑफ द ईयर 2025 – नॉर्थ” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान फार्मेसी शिक्षा में उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता, नवाचारपूर्ण शोध और समग्र विकास के लिए प्रदान किया गया।

यह उपलब्धि संस्थान के संकाय सदस्यों, स्टाफ और विद्यार्थियों की सामूहिक मेहनत, समर्पण और अकादमिक प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। आरकेजीआईटी (फार्मेसी) ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक शोध और व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से फार्मेसी शिक्षा में नए मानक स्थापित किए हैं, जिससे भविष्य के कुशल और जिम्मेदार फार्मेसी पेशेवर तैयार हो रहे हैं।

पुरस्कार ग्रहण करते हुए प्रिंसिपल डॉक्टर मोनिका सचदेवा और आरकेजी ग्रुप के बिजनेस हेड अभिनव बंसल ने इस सम्मान का श्रेय पूरे आरकेजीआईटी परिवार को दिया। उन्होंने सभी फैकल्टी मेंबर्स और टीम मैनेजमेंट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता सभी की साझा मेहनत और निरंतर प्रयासों का परिणाम है।

इस अवसर पर आरकेजी ग्रुप के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइजर डॉक्टर लक्ष्मन प्रसाद, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर डी के चौहान, डायरेक्टर बी सी शर्मा, चीफ प्रॉक्टर एच सी गर्ग और एचआर हेड डॉक्टर विपुल गोयल ने संयुक्त रूप से पूरे आरकेजीआईटी परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने संस्थान को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने, शोध और नवाचार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रेरित किया।

इस सम्मान से आरकेजीआईटी (फार्मेसी) का नाम राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सशक्त रूप से स्थापित हुआ है तथा यह उपलब्धि संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक मजबूत कदम मानी जा रही है।