यूपी – गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित GH-7 सोसाइटी में 13 जनवरी 2026 को पारंपरिक लोहरी पर्व का भव्य और उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन CRIAOA द्वारा किया गया, जिसमें सोसाइटी के बड़ी संख्या में निवासियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर पर्व को यादगार बनाया।
शाम के समय सोसाइटी परिसर में लगाए गए भव्य मेले ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। मेले में विभिन्न शॉपिंग स्टॉल, स्वादिष्ट व्यंजनों के फूड स्टॉल, बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं, झूले और मनोरंजक गतिविधियां आकर्षण का केंद्र रहीं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने मेले का भरपूर आनंद लिया।

रात्रि लगभग 8 बजे पारंपरिक लोहरी अग्नि प्रज्ज्वलित की गई। इसके बाद ढोल की थाप पर गिद्धा और भांगड़ा के साथ लोकगीतों ने समां बांध दिया। DJ की मधुर धुनों पर युवाओं और महिलाओं ने नृत्य कर उत्सव को और भी रंगीन बना दिया।
इस अवसर पर सोसाइटी की AOA के सदस्य रोहित चौधरी, अभय सिंह यादव, कमल तनेजा, सुखविंदर संधू, मयंक अग्रवाल, प्रगति शारदा, सुमित श्रीवास्तव और राम सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने आयोजन की सराहना करते हुए निवासियों को लोहरी पर्व की शुभकामनाएं दीं।
बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं ने उत्सव में विशेष आकर्षण जोड़ा। देर रात तक संगीत, नृत्य और स्वादिष्ट व्यंजनों का दौर चलता रहा। CRIAOA टीम ने कहा कि ऐसे आयोजन आपसी सौहार्द, सहयोग और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करते हैं तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।




