यूपी – गाजियाबाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रवक्ता डॉली शर्मा ने सोमवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी मुनिराज से उनके कार्यालय कक्ष में अपनी पार्टी प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की और हाल में ही एक पाकिस्तानी द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी के मद्देनजर अपनी सुरक्षा चिंताओं से उन्हें अवगत कराया और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग की।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ट्वीटर पर करांची, पाकिस्तान से एक व्यक्ति द्वारा अभद्रता पूर्वक जान से मारने की दी गई धमकी के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि गत 6 जुलाई 2022 को दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता गिरीश के सरोवा मुझसे मिलने मेरे पिताजी श्री नरेन्द्र भारद्वाज पूर्व महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद महानगर कांग्रेस के प्रह्लादगढ़ी, गाजियाबाद स्थित कैम्प कार्यालय पर आए थे और एक पुष्प गुच्छ भेंट की थी, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपनी ट्वीटर आईडी पर साझा की थी। इसी पर टिप्पणी करते हुए और मुझे भी टैग करते हुए एक विदेशी ट्वीटर आईडी। जो राव काशिफ तहसीन, करांची, पाकिस्तान की है, से अभद्रता पूर्वक ए.के. 47 के प्रयोग से जान से मारने की धमकी दी गई है, जो चिंताजनक बात है। इसके स्क्रीन शॉट की चार छायाप्रति संलग्न है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस विषय में एक प्राथमिकी दर्ज कर सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ इंटरपोल की मदद से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि हमारे एवं हमारे परिवार के जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा, मेरे आवास और क्षेत्र भ्रमण की भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए एवं इससे जुड़ी खुफिया जानकारी मुझे मुहैया करवाई जाए, ताकि मैं महफूज रहकर देश व समाज की भलाई के लिए निरन्तर कार्य कर सकूं।
प्रतिनिधि मंडल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेंद्र यादव, प्रदेश महासचिव डॉ संजीव शर्मा, प्रदेश सचिव वीर सिंह चौधरी, पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, पूर्व मेयर प्रत्याशी और एआईसीसी सदस्य विजय चौधरी, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी धौलाना विधानसभा अरविंद शर्मा, महानगर अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अमित यादव, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा मेहता, प्रदेश महासचिव कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जितेंद्र गौड़, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं निगम पार्षद विकास खारी, जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस कपिल यादव, अनुज चौधरी, जगत विष्ट, मुनीन्द्र सिंह बिल्ला उपस्थित रहे।