यूपी – गाजियाबाद क्रासिंग रिपब्लिक स्थित जीएच 7 सोसाइटी में एओए समिति के सदस्यों एवं रैसिडेंट्स ने मिलकर रविवार 10 जुलाई 2022 को छुट्टी के दिन सोसाइटी की सड़कों में झाड़ू लगा कर तथा सोसाइटी के कॉमन एरिया में फैले कूड़े तथा कचड़े को उठा कर सफाई अभियान चलाया।
सफाई के लिए बनाई गई टीम द्वारा सोसाइटी के अलग-अलग स्थानों, सड़को, बेसमेंट में जाकर सफाई कर कूड़ा तथा प्लास्टिक उठाया गया तथा सोसाइटी में रोजाना हो रहे सफाई कार्यों का जायजा भी लिया गया।
एओए पदाधिकारीयों के साथ सोसाइटी के निवासी जिसमे युवा वर्ग, बच्चे, बुजुर्ग तथा सोसाइटी में कार्यरत सफाई कर्मचारी भी शामिल हुए तथा सोसाइटी में सफाई संबंधित कार्यों को किया गया।
एओए महासचिव सुमित श्रीवास्तव का कहना है कि सोसाइटी में सफाई को लेकर जागरूकता बहुत जरूरी है। निवासियों को प्लास्टिक का उपयोग कम करना चाहिए तथा कचड़े को सोसाइटी के सार्वजनिक स्थानों में इधर उधर नही फेकना चाहिए। सोसाइटी के कॉमन एरिया, पार्क में एओए द्वारा कूड़ेदान लगाए गए है उनका उपयोग करना चाहिए। प्लास्टिक तथा अन्य सूखे कचड़े को अलग कर रिसायकल के लिए अलग रखना चाहिए।
एओए प्रेसिडेंट राम सिंह का कहना है कि महीने में कम से कम एक बार इस तरह के अभियान हर सोसाइटी में आयोजित होने चाहिए, इससे सफाई को लेकर ना सिर्फ निवासियों में जागरूकता बल्कि सोसाइटी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को भी सफाई कार्यों के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
सोसाइटी में आगे भी इस तरह से सफाई अभियान चलाए जाएंगे।