Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

बकरा ईद पर अस्थाई कूड़ादान लगाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद अकबर चौधरी महासचिव उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेतृत्व में बकरा ईद के त्यौहार को लेकर नगर निगम के द्वारा गरिमा गार्डन वार्ड नंबर 64 की मस्जिदों पर कूड़ेदान लगवाने की व्यवस्था करने के लिए गाजियाबाद जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
अकबर चौधरी ने बताया कि दिनांक 10 जुलाई 2022 को मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार ईद उल अजहा उर्फ बकरा ईद मनाया जाएगा और यह त्योहार 3 दिनों तक का होता है जो 10 से 12 जुलाई तक मनाया जाएगा और इस त्यौहार को मुस्लिम रीति रिवाज के तहत बकरे एवं कटड़े की कुर्बानी कर मनाया जाता है और कुर्बानी के दौरान जानवरों के पेट से निकला कचरा कूड़े दान में डाले जाते हैं इसीलिए आपसे निवेदन है कि गरिमा गार्डन वार्ड नंबर 64 जो कि मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्र है और इसमें सभी जाति धर्म के लोग भाईचारे से रहते हैं परंतु कुर्बानी के दौरान जो कूड़ा निकलता है वह कूड़ेदान में डाला जाते हैं। उन्होंने बताया गरिमा गार्डन में कहीं भी कूड़ेदान ना होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कुर्बानी से इकट्ठा हुआ कूड़ा कचरा किसी दूसरे क्षेत्र के कूड़ेदान में डालने जाना पड़ते हैं जिससे काफी दिक्कतों का सामना मुस्लिम समुदाय के लोगों को करना पड़ता है। इसीलिए कुर्बानी के दौरान चिन्हित जगहों पर नगर निगम की तरफ से अस्थाई कूड़ेदान रखवाया जाए और उन कूड़ेदान को भरने के तुरंत बाद नगर निगम की कूड़े की गाड़ियों से उठाने की व्यवस्था भी किजाए जिससे क्षेत्र में गंदगी ना फेल पाए और शरारती तत्वों के द्वारा कुर्बानी के दौरान जानवरों के पेट से निकले कूड़े कचरे का गलत उपयोग ना किया जाए। इसलिए चिन्हित जगह जैसे कि पसोंडा ईदगाह, जामा मस्जिद सिकंदरपुर रोड, बिलाल मस्जिद इकबाल कालोनी, फिरदोस मस्जिद गरिमा गार्डन, उमर मस्जिद गोल चक्कर इरशाद गार्डन पर कूड़ेदान की व्यवस्था की जाए और गाजियाबाद नगर निगम को आदेश पारित किया जाए कि सभी जगहों पर नगर निगम की तरफ से कूड़ेदान रखे जाए और उनको भरने के बाद वहां से तुरंत उठा कर खाली कूड़ेदान वहां पर रखा जाए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस गाजियाबाद यामीन मलिक, पूर्व उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस अकरम अंसारी, उत्तर प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस एडवोकेट आफराहम खां, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस गाजियाबाद नकी अहमद, गाजियाबाद जिला सचिव कारी शकील सैफी, लोनी अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष महबूब राजपूत, युवा नेता उस्मान चौधरी, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान मौजूद रहे।