
यूपी – गाजियाबाद, विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को आयोजित वार्षिक मेला ‘Frosty Fiesta’ बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों और अतिथियों के लिए भी यादगार बन गया। रंग-बिरंगे स्टॉल, मनोरंजक गतिविधियां और बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुतियों ने पूरे परिसर को उत्सवमय माहौल से भर दिया। मेले में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मेले का उद्घाटन स्कूल की अध्यक्ष ऊषा गौड़ (जेकेजी हैप्पी स्कूल प्रबंध समिति) एवं स्कूल के निदेशक डॉ. करूण कुमार गौड़ ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ऊषा गौड़ ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के भीतर नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हैं। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चे खेल-खेल में बहुत कुछ सीखते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

निदेशक डॉ. करूण कुमार गौड़ ने कहा कि वार्षिक मेलों और सह-शैक्षणिक गतिविधियों से बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को मंच मिलता है। ऐसे आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व में निखार लाते हैं और उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं।

स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू गौड़ ने बताया कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास करना है। शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सक्षम नागरिक बनाना ही स्कूल की प्राथमिकता है, ताकि वे आगे चलकर समाज और देश के विकास में सकारात्मक योगदान दे सकें।

‘Frosty Fiesta’ मेले में विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए विभिन्न मनोरंजक खेलों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे, जहां बच्चों के साथ-साथ बड़ों की भी भारी भीड़ देखने को मिली। फूड स्टॉल पर विद्यार्थियों ने अपनी पाक कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों ने भी मेले में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।




